सोनभद्र, जून 12 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले के ग्रामीण, शिक्षित, बेरोजगार युवकों एवं युवतियों को स्वावलम्बी बनाने के लिए इण्डियन बैंक से संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की तरफ से शॉप कीपर (उद्यमिता विकास कार्यक्रम) का व्यवसायिक प्रशिक्षण का छह दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। 16 जून से शुरू हो रहे इस प्रशिक्षण में 18 से 45 वर्ष तक के लोग आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। संस्थान के निदेशक विशाल खन्ना ने बताया कि इस प्रशिक्षण में जनपद के बीपीएल, एसईसीसी 2011 परिवार के सदस्यों एवं दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करने और प्रशिक्षण प्राप्त करने का अनुरोध किया। इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते है। साक्षात्कार के उपरान्त निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्...