काशीपुर, मई 26 -- काशीपुर, संवाददाता। आईआईएम काशीपुर फीड के सहयोग से राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बूटकैंप लगाया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान में उद्यमिता को करियर के रूप में अपनाना न केवल आत्मनिर्भर बनने का माध्यम है, बल्कि यह रोजगार सृजन का भी महत्वपूर्ण जरिया बन चुका है। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के युवाओं और छात्र-छात्राओं को उद्यमिता और नवाचार की दिशा में प्रेरित करना एवं उन्हें स्टार्टअप की दुनिया से जोड़ना रहा। विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार ने बताया कि जिले में स्टार्टअप की अपार संभावनाएं हैं। आईआईएम के प्रो. देवेंद्र पाठक ने बिजनेस माडल कैनवस की जानकारी दी। प्रोफेसर किरण कुमार, अंतरिक्षा नेगी ने विचार रखे। 27 केएसपी 4पी काशीपुर राधे हरि डिग्री कॉलेज में बूट कैंप में प्रतिभा...