पटना, जुलाई 22 -- केवल नौकरी ही नहीं बल्कि उद्यमिता में भी अनेकों अवसर हैं। इसके बारे में स्कूली बच्चों को बताया जाएगा। ताकि बच्चे स्कूल स्तर से ही उद्यमिता के क्षेत्र में अवसरों को पहचान सकें। आईआईटी कानपुर की पहल से सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए युवा उद्यमिता चुनौती कार्यशाला (वाईईसी) का आयोजन किया जाएगा। आयोजन 27 जुलाई को ऑनलाइन मोड में होगा। इसके लिए बोर्ड ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर अधिक से अधिक पंजीयन करने को कहा है। 26 जुलाई तक पंजीयन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। बोर्ड ने कहा है कि अधिक जानकारी और पंजीयन के लिए स्कूल/छात्र सीधे आईआईटी कानपुर के उद्यमिता प्रकोष्ठ से संपर्क कर सकते हैं। कार्यशाला एक युवा-केंद्रित पहल है, जिसका उद्देश्य छात्रों में उद्यमशीलता की भावना...