अमरोहा, सितम्बर 17 -- अमरोहा। हिल्टन कान्वेंट स्कूल में स्वदेशी जागरण मंच के संयोजन में स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के तहत मंगलवार को उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता डा.विशेष गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में स्वदेशी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। छात्र-छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि सबसे पहले हमें अपने को पहचान के लिए स्वयं के व्यक्तित्व का विकास करना होगा। इसके लिए हमें स्वदेशी उद्यमिता को अपनाना होगा। छोटी-छोटी उत्पादन इकाइयों के माध्यम से स्वदेशी उत्पादों को विश्व स्तर का बनाना होगा ताकि हम अधिक से अधिक निर्यात कर भारत को उत्तम अर्थव्यवस्था बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। मंच के प्रांत संघर्ष वाहिनी प्रमुख सुधांशु विश्नोई एडवोकेट ने कहा कि जीवन में...