सिमडेगा, सितम्बर 27 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को झारखंड सरकार के उद्योग विभाग एवं झारखंड औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम द्वारा उद्यमिता पंजीकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ नैमन कुजूर एवं मुखिया उर्मिला कुजूर ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर जिला उद्योग केन्द्र के ईओडीबी मैनेजर सलमान खुर्शीद ने शिविर के उद्देश्य के बारे जानकारी दी। शिविर में भाग लेने वाले उद्यमियों को ऑनलाइन यूडीवाईएएम पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी दी गई। शिविर के दौरान कुल 25 उद्यमियों ने पंजीकरण कराया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...