मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- मुरादाबाद। हिंदू कॉलेज में मंगलवार को सीएम युवा उद्यमी जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंदू कॉलेज और जिला उद्योग एवं उद्योग प्रोत्साहन निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि संयुक्त कमिश्नर जिला उद्योग योगेश कुमार व हिंदू कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सत्यव्रत सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि आज का युग उद्यमिता का है और भारत की जनसंख्या को संसाधन बनाना है। आज की तिथि में नॉलेज सबसे बड़ी शक्ति और सबसे ज्वलंत समस्या रोजगार की है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नकारात्मकता के भाव से बचने के लिए मोबाइल और रील से दूरी बनाकर रखें, क्योंकि यह वास्तविक दुनिया नहीं है। मुख्य अ...