रुद्रपुर, जनवरी 21 -- किच्छा। राजकीय महाविद्यालय किच्छा में देवभूमि उद्यमिता योजना का स्टार्ट अप बूट कैंप 23 और 24 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इसमें किच्छा के उच्च शिक्षण संस्थानों के 300 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। इसमें उद्यमिता के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए संवाद किया जाएगा। प्राचार्य डा. राजीव रतन ने बताया कि नोडल अधिकारी एवं समिति को बूट कैंप की सभी तैयारियां पूरी करने के आदेश दे दिए गए हैं। कार्यक्रम में सूरजमल विश्वविद्यालय, सूरजमल महाविद्यालय, गन्ना कृषक महिला महाविद्यालय के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। एनईपी पाठ्यक्रम में उद्यमिता को अनिवार्य पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...