मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- आईएफटीएम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग में कृषि स्नातकों को ग्रामीण उद्यमिता के लिए सक्षम बनाना विषय पर सेमिनार हुआ। इस अवसर पर विवि के कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने कहा कि युवाओं को कृषि आधारित व्यवसाय में सफलता के अनेक अवसर मिल सकते हैं। इस सेमिनार में एक प्रगतिशील किसान और सफल उद्यमी तथा हाल ही में प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड डॉ. नोरमेन इ. बोरलाग इनोवेटिव फार्मर अवार्ड 2025 प्राप्तकर्ता नीलम त्यागी मुख्य वक्ता रहीं। नीलम त्यागी ने उद्यमिता और स्वरोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक सफल उद्यमी न केवल अपने स्वयं के जीवन में प्रगति करता है, बल्कि वह अपने परिवार और पूरे समाज के साथ देश के विकास में भी सक्रिय योगदान प्रदान करता है। मुख्य वक्ता त्यागी ने व...