मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में सोमवार को आयोजित एक्सपर्ट टॉक में एलुमिनाई पूर्व आईएएस अधिकारी विजोय कुमार सिंह ने कहा कि उद्यमिता एक मानसिकता है। इसे कोई भी सीख सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को कई तरह के टिप्स दिए। उद्यमिता के विकास विषय पर छात्रों से वे रूबरू हुए। विजोय कुमार सिंह ने छात्रों को उद्यमिता से जुड़ने को प्रेरित करते हुए कहा कि सिविल सेवा को करियर विकल्प के रूप में अपनाने के साथ-साथ उद्यमिता के क्षेत्र में भी आगे बढ़ें। बिहार की भौगोलिक चुनौतियां, फ्रेट इक्वलाइजेशन नीति और क्षेत्रीय असमानताओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जब तक बिहार का संतुलित विकास नहीं होगा, तब तक देश का समग्र विकास संभव नहीं है। टेक्सटाइल उद्योग में अपना अनुभव साझा करते हुए श्री सिंह ने बताया कि कैसे बिहा...