रांची, अप्रैल 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज के साइंस ब्लॉक के सेमिनार हॉल में सोमवार को स्टार्ट-अप और उद्यमिता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्देश्य प्रतिभागियों को उद्यमशीलता के अवसरों और स्टार्ट-अप और व्यवसाय योजना बनाने की दिशा में शुरुआती कदमों के बारे में बताना था। कार्यशाला में चर्चाएं, प्रस्तुतियां और व्यावहारिक सत्र शामिल थे। इसकी शुरुआत करते हुए प्राचार्या डॉ सुप्रिया ने कहा कि उद्यमिता आज की शिक्षा प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, खासकर कॉलेज में उद्यमिता। उन्होंने कहा कि यह गलत धारणा है कि कॉलेज में स्टार्टअप शुरू करने से विद्यार्थियों का ध्यान उनकी पढ़ाई से हट सकता है। क्योंकि, उद्यमिता संबंधी पहल एक आशाजनक भविष्य की राह दिखाते हैं। युवा मस्तिष्क समकालीन चुनौतियों के लिए अभिनव विचारों और समाधानों से भर...