रांची, नवम्बर 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), रांची में आयोजित तीन दिवसीय 10वां पैन-आईआईएम विश्व प्रबंधन सम्मेलन (डब्ल्यूएमसी)-2025 शनिवार को संपन्न हुआ। अंतिम दिन देशभर से आए शिक्षाविदों, नीति-निर्माताओं और प्रबंधन विशेषज्ञों ने भारत की विकास यात्रा, नवाचार, नेतृत्व में खुशहाली और विकसित भारत के लक्ष्य में आईआईएम संस्थानों की भूमिका पर चर्चा की। सम्मेलन के समापन सत्र में नौ अकादमिक श्रेणियों में उत्कृष्ट शोध प्रस्तुतियों को पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रबंधन संस्थानों को सिर्फ कॉर्पोरेट नेतृत्व तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि सामाजिक परिवर्तन के अग्रणी संस्थान के रूप में कार्य करना चाहिए। उन्होंने चेताया कि ...