सिमडेगा, जनवरी 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला नियोजन कार्यालय में मंगलवार को एक दिनी वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिला उद्यम संघ के तहत आयोजित वर्कशॉप में जिले में उदयोगों के सम्भावनाओं के बीच उद्यमिता की वर्तमान स्थिति, बाधाएं तथा संभावनाओं पर चर्चा की गई। जिला उदयम संघ के माध्यम से छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने के साथ उनको आने वाली समस्याओं के समाधान तथा सूक्ष्म उद्यमियों एवं बड़े उद्योगों के बीच अंतर को पहचानने की दिशा में काम किया जाएगा। जिले के युवाओं को रोजगार स्वरोजगार एवं नौकरी के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने एवं उनके अंदर की क्षमताओं को समझ कर उद्यमिता एवं रोजगार सृजन की दिशा में सहयोगात्मक ऊर्जा को उजागर करने पर जोर दिया गया। कार्यशाला में जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा के द्वारा रोजगार के अवसरों एवं आज के युव...