हापुड़, सितम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग में नियुक्त 20 अनुदेशकों को रविवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर कक्ष में नियुक्ति-पत्र सौंपे गए। इससे पहले सभी नवनियुक्तों के लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए नियुक्ति पत्रों का लाइव प्रसारण दिखाया गया। सीडीओ हिमांशु गौतम ने बताया कि पूरे प्रदेश में 1510 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति-पत्र वितरित गए हैं। इसका लाइव प्रसारण जिले में भी दिखाया गया। जिले में चार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए चयनित 20 अनुदेशकों को नियुक्ति-पत्र कलक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरित किए गए। सीडीओ ने कहा कि नवनियुक्ति अनुदेशकों से कहा कि उनस...