रांची, मई 13 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में अंडा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सब्सिडी देने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मासिक विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिया है। पशुपालन निदेशालय हेसाग में चली मैराथन बैठक में उद्यमशीलता को सरकार के स्तर पर सहयोग करने की कार्य योजना बनाई गई है। विभाग का लक्ष्य राज्य में अंडा की मांग के अनुरूप उत्पादन को हासिल करना है। सब्सिडी के प्रस्ताव के जरिए विभाग अंडा उत्पादन से जुड़ने वाले लोगों को आर्थिक सहयोग कर उनकी मदद करेगा। मासिक समीक्षा बैठक में सबसे पहले मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने पिछले माह हुई बैठक पर समीक्षा की। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य के...