बेगुसराय, दिसम्बर 9 -- मंझौल, एक संवाददाता। लगभग दो दशक से बंद पड़े मंझौल सियाशरण गया देवी महिला कॉलेज अपने उद्धारक की बाट जोह रहा है। लगभग 20-25 वर्षों तक संचालित होने के बाद कॉलेज बंद हो गया। कॉलेज का भवन खंडहर में तब्दील हो गया है। चहारदीवारी गिरती जा रही है। सभी संसाधन बर्बाद हो चुके हैं। एक तरफ जहां नए संस्थानों को खोलने के लिए भूमि, भवन समेत अन्य संसाधन जुटाना एक चुनौती है वहीं, तमाम संसाधनों के उपलब्ध रहने के बाद भी अनुमंडल मुख्यालय में महिला कॉलेज का बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण है। शिक्षा प्रेमियों के अनुसार कैंपस में आरडीपी प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल मंझौल में इंटर की पढ़ाई होने के कारण अब इंटर कॉलेज की जरूरत नहीं है। वर्तमान में इस कैंपस में छात्राओं के लिए प्राथमिक शिक्षा से लेकर इंटर तक की पढ़ाई होती है। पिछले वर्ष एबीवीपी नेता कन्है...