नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि एशिया कप में पाकिस्तान के साथ भारत के क्रिकेट मैच खेलने से भाजपा की देशभक्ति का ढोंग उजागर हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत को मैच नहीं खेल कर दृढ़ता दिखानी चाहिए थी। ठाकरे ने महायुति सरकार पर नौ लाख करोड़ रुपये के कर्ज के भारी बोझ को लेकर भी निशाना साधा और खराब वित्तीय स्थिति के बावजूद नई योजनाओं की शुरुआत किए जाने का जिक्र किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने के बावजूद भारत को विभिन्न देशों से समर्थन क्यों नहीं मिला। कहा कि जब हमने (भारत ने) कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का जन्मदाता है, तो दुनिया आपसे सवाल पूछेगी। आप पाकिस्तान के दुश्मन हैं या दोस्त? अगर आप उनके दुश्मन हैं, तो सारे...