नई दिल्ली, जनवरी 25 -- महाराष्ट्र की कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (KDMC) में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। शिवसेना (यूबीटी) ने अपने 4 पार्षदों के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। इन पर आरोप है कि वे एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब शिंदे गुट की शिवसेना KDMC में बहुमत के करीब पहुंच रही है। यहां कुल 122 सदस्य हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के 5 पार्षदों के समर्थन से शिंदे गुट के पास अब 53 नगरसेवक हैं, जबकि उसका राज्य स्तर पर सहयोगी भाजपा के पास 50 हैं। अगर पांच MNS और चार लापता शिवसेना (यूबीटी) पार्षद भी शामिल हो जाएं, तो शिंदे गुट बहुमत के आंकड़े 62 तक पहुंच जाएगा। यह भी पढ़ें- गुलामों का बाजार बन गई है महाराष्ट्र की राजनीति, उद्धव के मंच से बोले राज ठाकरे शिवसेन...