नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- उपराष्ट्रपति चुनाव में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की शानदार जीत के बाद विपक्षी इंडिया गठबंधन में इस बात को लेकर खलबली मची हुई है कि आखिर उसके खेमे के सांसदों ने कैसे और किसके इशारे पर क्रॉस वोटिंग की है। इन अटकलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हैं। इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दावा किया है कि भाजपा ने 'वोट खरीदने' के लिए प्रति सांसद 15 से 20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी TMC के सभी 41 सांसदों (28 लोकसभा सदस्य और 13 राज्यसभा सदस्य) ने विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के पक्ष में मतदान किया है। दूसरी तरफ, शिवसेना नेता संजय निरुपम ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (U...