नई दिल्ली, मई 29 -- शिवसेना (यूबीटी) की एक महिला नेता और पूर्व विधायक निर्मला गावित बुधवार को यहां एक समारोह में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल हो गईं। गावित के साथ, नासिक जिले की एक हजार से अधिक महिला कार्यकर्ता शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा नेता बदल गया है, लेकिन पार्टी, शिवसेना वही है। शिंदे ने कहा कि नए सदस्यों का आना महायुति सरकार के प्रदर्शन की बढ़ती मान्यता को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...