नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- महाराष्ट्र में BMC चुनाव से पहले बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक यहां उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन को लेकर शिवसेना-यूबीटी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच बातचीत जारी है। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश में एक और छात्र नेता पर जानलेवा हमला हुआ है। देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ.उद्धव और राज ठाकरे मिलकर लड़ेंगे चुनाव, सीट-शेयरिंग पर बात लगभग पक्की; जल्द ऐलान महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) चुनाव के लिए शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को गहन बातचीत जारी है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की मनसे के नेताओं का कहना है कि दोनों प...