बिजनौर, अगस्त 11 -- जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी के नाम से लगने वाली नुमाइश से सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले स्टाल गायब नजर आ रहे हैं। प्रदर्शनी शुरू हुए आठ दिन बीतने के बावजूद अभी तक नगर पालिका की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सूची तक सार्वजनिक नहीं की गई है। ईओ नगरपालिका का कहना है, कि सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए उनकी ओर से सभी विभागाध्यक्षों को चिठ्ठी भेजी गई थी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जा रही है। जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का ठेका बीती 16 जनवरी को सार्वजनिक नीलामी में दो करोड़ 41 लाख रुपये का छूटा था। यह पिछले वर्ष नुकसान में हुए ठेके से 66 लाख रुपए अधिक है, लेकिन इससे पहले हुए ठेके से 23 लाख रुपए कम है। पिछले वर्ष एक करोड़ 75 हजार रुपए में ठेका हुआ था, जबकि इससे पूर्व दो...