पटना, अगस्त 4 -- सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में एक पटना के बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन का बुरा हाल है। उद्घाटन से पहले ही कई जगहों पर साइड स्लोप धंस गया है। जिसके चलते एक किमी तक दरारें आ गई हैं। कई स्लोप पर कई दरारें तो बहुत मोटी हैं। मेन रोड पर भी गड्ढे देखे जा सकते हैं। बख्तियारपुर के रानीसराय के पास पुल के एक लेन पर निर्माण कार्य अभी जारी है। बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले फोरलेन का उद्घाटन होना है। बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन सिमरिया में गंगा नदी पर बने नए पुल का हिस्सा है। जो टाल के इलाके में है। जहां पानी काफी जमता है, इन इलाकों में दाल की खेती खूब होती है। पटना बीते दिनों भारी बारिश हुई थी। गंगा भी उफान पर है। ऐसे में बारिश भी साइड स्लोप के धंसने की वजह हो सकती है। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री ...