लखनऊ, सितम्बर 23 -- नवनिर्मित लखनऊ-हरदोई हाईवे का अभी उद्घाटन हुआ नहीं कि यह उखड़ने लगी है। रहीमाबाद चौक के पास इस हाईवे पर बने फ्लाईओवर पर सड़क कुछ दूर तक उखड़ गई है, जिससे कि तेज गति से आने वाले वाहनों के खतरा बना हुआ है। हरदोई से लखनऊ की तरफ आने वाली सड़क ही फ्लाईओवर पर उखड़ गई है। सड़क उखड़ने से तकरीबन छह इंच तक गड्ढा हो गया है, जो कि एक बड़े दायरे में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजर रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में बाइक सवार भी शामिल हैं। एक तो हाईवे ऊपर से फ्लाईओवर होने के कारण यहां पर वाहनों की गति काफी तेज रहती है। दूर से वाहन चालकों को उखड़ी सड़क नजर नहीं आएगी, ऐसे में यहां हादसा होने की आशंका है। उखड़ी सड़क से वाहन गुजरते हैं तब झटका लगता है। ऐसे में यदि किसी बाइक या अन्य वाहन का पहिया उसमें धंसा...