नोएडा, अक्टूबर 3 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुभारंभ का कार्यक्रम तय होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका निरीक्षण कर यहां पर हुए कार्यों को देखेंगे। माना जा रहा है कि 30 अक्तूबर से लेकर 15 नवंबर के बीच प्रधानमंत्री एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए जेवर आएंगे। इसको लेकर तैयारी तेज हो चुकी हैं। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्तूबर माह के दूसरे सप्ताह में नोएडा एयरपोर्ट का कार्य पूरा होने का निरीक्षण करने आएंगे। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे, टैक्सी-वे, सड़कों, कार्गो, 1200 वाहनों के खड़े होने के स्टैंड, एप्रिन, 13 गेट आदि का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। वहीं, नोएडा एयरपोर्ट के टर्मिनल हेड और अंदरूनी फिनिशिंग कार्य पर कार्य किया जा रहा है। एयरपोर्ट के न...