चाईबासा, जून 28 -- चाईबासा/मझगांव। पश्चिम सिंहभूम जिले में विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार किस कदर हावी है, इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है मझगांव प्रखंड की सोनपोस पंचायत अंतर्गत बेताजुरी-यजलबेड़ा में डीएमएफटी फंड से 72 लाख की लागत से बन रहा पुल। इस पुल को ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाया जा रहा है। लेकिन, पुल अभी बन कर पूरा भी नहीं हुआ है कि दोनों साइड में बनी एप्रोच सड़क पहली बरसात में टूट कर बह गयी है। इसके साथ ही पुलिया के साथ साइड वॉल भी में भी दरार आ गयी है। उद्घाटन से पहले ही पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है। इस संबंध में सहायक अभियंता श्यामल हांसदा ने बताया कि अभी निर्माण कार्य चालू है। ऐसा मामला है, तो कनीय अभियंता को निर्देश दिया जा रहा है कि स्थल जांच कर रिपोर्ट दें। गड़बड़ी होगी, तो तोड़वाकर फिर से निर्माण कराया जाएगा। पीसीसी सड़क में सि...