संभल, नवम्बर 28 -- मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है और कार्यदायी संस्था जल्द ही ट्रायल रन करने की तैयारी में थी। लेकिन जिम्मेदारों की भारी लापरवाही के चलते ट्रायल से पहले ही इस अधूरे एक्सप्रेस-वे पर लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है। बिना सुरक्षा इंतज़ाम, बिना आधिकारिक अनुमति और बिना ट्रैफिक प्रबंधन के इस खुलेपन ने गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा करा दिया। अंधेरे और अधूरी सुरक्षा के बीच हुआ भीषण हादसा संभल। मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इसका निर्माण कार्य 2022 में शुरू हुआ था और प्रारंभिक डेडलाइन जून 2024 तय थी। लेकिन तय समय पर निर्माण पूरा नही...