बाराबंकी, जून 11 -- हैदरगढ़। नगर पंचायत हैदरगढ़ के भटखेरा गांव में नवनिर्मित पानी की टंकी के टैंक में उद्घाटन के पहले ही दरार दिखने से ग्रामीण भयभीत हैं। नागरिकों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से ढाई करोड़ रुपए की लागत से जल निगम द्वारा बनाई गई इस टंकी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। टंकी व बाउंड्री वॉल आदि का रंग रोगन हो चुका है। टंकी परिसर की जमीन में फर्श बनाने का काम शेष रह गया है। कुछ जगहों पर टंकी ढहने के कारण अपने गांव की टंकी की मजबूती देखने के लिए बुधवार की सुबह भटखेरा गांव के ग्रामीण नवनिर्मित पानी की टंकी पर चढ़े तो टैंक को देख दंग रह गए। टैंक के गोलाई में बाहरी दीवार के मध्य में चारों ओर एक पतली दरार दिखी। ग्रामीणों ने बताया कि उसने टैंक में दरार का वीडियो बनाया है। कुछ लोगों ने टैंक की दरार की लाइन को हल्का सा खुरच क...