संभल, अप्रैल 6 -- शहर की जामा मस्जिद के सामने बनी सत्यव्रत पुलिस चौकी बनकर तैयार हो गई है। रविवार को चौकी का उद्घाटन किया जाएगा। शनिवार को एसपी ने चौकी का निरीक्षण किया और संबंधित को निर्देशित किया। संभल हिंसा के बाद जामा मस्जिद के सामने सत्यव्रत चौकी बनाई गई है। दो मंजिला भवन वाली चौकी बनकर तैयार हो गई है। जिसका रविवार को रामनवमी के पर्व पर उद्घाटन होगा। शनिवार को एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई पुलिस चौकी पहुंचे और वहां व्यवस्थाओं को देखा। संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...