अमरोहा, अक्टूबर 27 -- अमरोहा, संवाददाता। अब्बासी क्रिकेट एकेडमी के तत्ववाधान में आयोजित एपीएल-18, (नफीस कप) का रविवार को उद्घाटन अब्बासी क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष फिरोज कमाल अब्बासी संग गवर्नर डिस्ट्रिक गाजियाबाद (लायंस क्लब) विनय सिसोदिया ने फीता काटकर किया और खिलाडिय़ों को खेल के अनुशासन व खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उद्घाटन मैच मोनू इलेविन और हिंद एग्रीकल्चर के बीच खेला गया। हिंद एग्रीकल्चर ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। मोनू इलेविन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 198 रन का स्कोर खड़ा किया। नयन गुप्ता ने 49 रन बनाए। हिंद एग्रीकल्चर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अजहर अब्बासी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और विशाल यादव ने 4 ओवर में 51 रन देकर एक विकेट चटकाया। लक्ष्य हासिल करने मैदान में उतरी हिंद एग्र...