रुद्रपुर, अगस्त 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को दो दिवसीय 34वीं बालिका क्षेत्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता में लखनऊ रीजन की सात टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इसमें अंडर 14, 17, 19 वर्ग में खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन मैच में हरिद्वार ने वाराणसी बी को हराया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय की प्राचार्य कंचन जोशी ने सभी प्रतिभागी टीमों, अधिकारियों एवं आगंतुकों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में आगरा, वाराणसी, लखनऊ एवं हरिद्वार क्लस्टर की टीमें भाग ले रही हैं। इनमें कुल 170 खिलाड़ी एवं सहयोगी शामिल हैं। उद्घाटन मैच में हरिद्वार क्लस्टर की अंडर-19 टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए व...