सीतामढ़ी, मार्च 3 -- सीतामढ़ी,हिंदुस्तान संवाददाता। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जानकी स्टेडियम में रविवार को बीसीए के गाइडलाइन के तहत मिथिला जोन सीनियर वन डे क्रिकेट ट्राफी मैच शुरू हो गया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट का पहला मैच सीतामढी व मधुबनी के बीच खेला गया। जिसमें सीतामढ़ी की टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट का उद्घाटन सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर ने किया। सांसद के साथ सचिव ज्ञान प्रकाश, सीओ श्याम किशोर प्रसाद, संयोजक विवेक मिश्रा, उपाध्यक्ष राजीव कुमार, अखिलेश कुमार, पंकज कुमार सिंह, चयन समिति के अध्यक्ष सतीश चन्द्र झा, अमर कुमार सहित अन्य ने सीतामढ़ी व मधुबनी जिला के टीम के सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सीतामढ़ी बनाम मधुबनी के कप्तानों के बीच टॉस किया गया। मधुबनी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल...