बलिया, जनवरी 27 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। जनता इण्टर कालेज के मैदान पर डायमण्ड राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज सोमवार को हुआ। उद्घाटन मैच वाराणसी व सिवान (बिहार) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वाराणसी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 210 रन बनाए। जवाब में सिवान की पूरी टीम 198 रन पर ढेर हो गयी। इस जीत के साथ ही वाराणसी ने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली। वाराणसी की ओर से आदित्य ने चार छक्कों व पांच चौकों की मदद से 48 रन बनाए। अमन ने 40 बाल पर 83 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के व 6 चौके रहे। ओम वर्मा ने 24 बाल पर पांच चौकों की मदद से 37 तथा चिरंजीवी ने 13 बाल पर चार चौकों की मदद से 23 रन का योगदान दिया। सिवान की ओर से रवि शर्मा ने चार ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। जबकि वाराणसी की तरफ से कृष्ण मुरारी व चिर...