सहरसा, फरवरी 17 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। नगर पंचायत नवहट्टा स्थित प्रियदर्शिनी खेल मैदान नवहट्टा में कोसी कप अंतर जिला क्रिकेट टुर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मोतीहारी टीम ने सुपौल टीम को तीन रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लिया। नप नवहट्टा मुख्य पार्षद हीरा देवी एवं प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर द्वारा फीता काटकर क्रिकेट टुर्नामेंट का शुरुआत किया गया। टास जीतकर मोतीहारी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 153 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपौल टीम ने 20 ओवर में महज 150 रन ही बना पाया। नप उपाध्यक्ष कविता कुमारी एवं जिला पार्षद रोजी खां सहित एनसीसी टीम के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार सिंह द्वारा मोतीहारी टीम के महज 20 गेंद में 47 रन बनाने वाले तारीक जमील को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। बेशक मैच मोतीहारी टीम ने तीन रनों से ...