चक्रधरपुर, नवम्बर 29 -- चक्रधरपुर। इटोर पंचायत के स्कूल मैदान परिसर में शुक्रवार को रनिंग स्टार क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन चक्रधरपुर प्रखंड के उप प्रमुख विनय प्रधान, मुखिया सोमनाथ कोया तथा ग्रामीण मुंडा लखने हेम्ब्रम ने किया। उद्घाटन मुकाबला महेश ब्रदर्स बनाम जानुम एफसी के बीच हुआ। जहां पेनाल्टी शूट आउट में महेश ब्रदर्स की टीम 1-0 से विजेता बनी। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 30 नवंबर को होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जोबा माझी, विधायक सुखराम उरांव मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...