बलिया, फरवरी 15 -- सुखपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। संत यति नाथ मिनी स्टेडियम में बिलारी अंतरजनपदीय फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारम्भ शुक्रवार को हुआ। उद्घाटन मैच गाजीपुर (महेन) व गोरखपुर के बीच खेला गया। मैच के पहले हॉफ के 17वें मिनट में गाजीपुर (महेन) के 11 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी ने गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। हालांकि पहले हॉफ के ही 32वें मिनट में गोरखपुर के 2 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी ने गोल दाग़ कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ के 22वें मिनट में गोरखपुर की तरफ से 10 नम्बर के खिलाड़ी ने अपनी टीम को बढ़त दिला दी। हालांकि यह अधिक देर तक नहीं रही और जल्द ही महेन ने बराबरी कर ली। अंतत: मैच का निर्णय टाईब्रेकर से हुआ। इसमें गाजीपुर (महेन) ने 3- 1 से जीत दर्ज की। उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि नगर पंचायत रतसर के चेयरमैन अजय राजभर व विशिष्ट अ...