मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बिहार फ्लोरबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय फ्लोरबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में शुक्रवार को पुरुष वर्ग में बिहार ने तमिलनाडु को 1-0 से हरा दिया। अन्य मुकाबलों में आंध्रप्रदेश ने मध्यप्रदेश को 1-4 से और कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 4-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। महिला वर्ग में कर्नाटक ने मध्यप्रदेश को 1-3 से, मध्यप्रदेश ने बिहार को 1-0 से हराया। दिल्ली और यूपी का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा। प्रतियोगिता में 15 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इससे पहले तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन प्रांगण स्थित रविनंदन सहाय इनडोर स्टेडियम में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर फ्लोरबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव रविन्द्र चौथ...