मुंगेर, फरवरी 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर प्रखंड के बाल्मीकि मैदान शीतलपुर में रविवार से ऑल इंडिया रविन्द्र प्रसाद सिंह मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता आरंभ हुआ। उद्घाटन से पूर्व अतिथियों व खिलाड़ियों ने स्व. रविन्द्र प्रसाद सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण कर 2 मिनट का मौन रख कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उद्घाटन मुकाबला बरौनी और भागलपुर टीम के बीच खेला गया। एकतरफा मैच में बरौनी ने भागलपुर की टीम को 4-0 गोल से पराजित कर दिया। बरौनी टीम के खिलाड़ी लाल टुड्डू ने अपनी टीम के लिए हैट्रिक गोल किया। उसने पहला गोल खेल के 5वें मिनट में, दूसरा गोल 13वें और चौथा गोल 35वें मिनट में किया। जबकि नीतीश कुमार ने खेल के 17वें मिनट में तीसरा गोल किया। हैट्रिक गोल करने वाले लाल टुड्डू को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में रेफरी र...