रुद्रपुर, दिसम्बर 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष-महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता 14 दिसंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम नितिन सिंह भदौरिया, वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेन्द्र सिंह धानक और उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। उद्घाटन मैच में नैनीताल ने देहरादून को हराया। उत्तरांचल वॉलीबॉल एसोसिएशन और खेल विभाग के तत्वावधान में पहले दिन महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार और देहरादून की 10 टीमें शामिल हुईं। लगभग 130 खिलाड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। महिला वर्ग के उद्घाटन मैच में नैनीताल ने द...