विकासनगर, अगस्त 7 -- सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हो रहे 10वें ऑल इंडिया इंटर-स्कूल इनविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट (अंडर-19 बॉयज) का उद्धाटन मैच दून स्कूल ने जीता। दून स्कूल ने मेयो कॉलेज को शिकस्त दी। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के स्पोर्ट्स कैप्टन आदित्य बख्शी ने प्रतिभागी स्कूलों का स्वागत किया गया। उन्होंने सभी टीमों को खेल भावना और दोस्ती के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस वर्ष टूर्नामेंट में देशभर के प्रतिष्ठित स्कूल भाग ले रहे हैं। जिनमें द दून स्कूल देहरादून, वेल्हम बॉयज स्कूल देहरादून, लॉरेंस स्कूल सनावर, सागर स्कूल अलवर, मेयो कॉलेज अजमेर, कासिगा स्कूल देहरादून, जीआरडी वर्ल्ड स्कूल भाऊवाला देहरादून और मेजबान सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन डॉ. दिलीप पांडा ने किया। प्रतियोगिता का प...