आजमगढ़, फरवरी 4 -- सगड़ी,हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के बैरीडाड में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में मंगलवार को जोकहरा की टीम ने बैरीडाड़ की टीम को चार गोल से हराया। पांच फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा। उद्घाटन मैच जोकहरा और बैरीडाड़ के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले में जोकहरा की टीम ने 21 गोल किया। जबकि बैरीडाड़ 17 गोल ही कर पाई। दूसरा मैच बेरीडाड़ -सहनूपुर के बीच खेला गया। एक तरफा मुकाबले में बैरीडाड़ ने 21 गोल बनाया । जबकि सहनूपुर की टीम 10 गोल ही कर पाई। खनिगह और छतरपुर के बीच रोमांचक मुकाबले में खनिगह टीम ने 11 गोल किया। छत्तरपुर की टीम ने 21 गोल कर जीत दर्ज की। चौथा मैच मैच मड़ई और सुरैना के बीच हुआ। मड़ई की टीम ने 21 गोल कर सुरैना की टीम को पराजित कर दिया। आयोजक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पांच फरवरी को फाइनल मुकाबला होगा। फा...