चक्रधरपुर, नवम्बर 16 -- चक्रधरपुर। नवयुवक संघ गोपीनाथपुर की ओर से चक्रधरपुर के चारमोड़ में पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ। झामुमो केंद्रीय सदस्य रामलाल मुंडा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला जय मां मनसा बनाम जानुमपी टीम के बीच हुआ जिसमें जानुमपी की टीम विजेता रही। पहले दिन कुल 16 टीमों ने प्रतियोगिता खेला जिसमें केवाईडी की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता में कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया है। जबकि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...