रामगढ़, अक्टूबर 7 -- केदला, निज प्रतिनिधि। दीपावली के शुभ अवसर पर केदला नगर फुटबॉल मैदान में मंगलवार को स्व ललन हांस्दा मेमोरियल फुटबॉल टुर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हो गया। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि झामुमो के रामगढ़ जिला संयोजक मंडली प्रमुख बिनोद किस्कु, विजय किस्कु, बीस सूत्री अध्यक्ष मांडू नरेश हांस्दा, डियोलाल हांस्दा, रामकुमार मांझी, कमलेश पांडेय, सकलदेव करमाली, विश्राम मांझी, भोला मुर्मू, सुरेश करमाली, रामु तिर्की, सुनिल हांस्दा ने संयुक्त रुप से फिता काट कर किया। उद्घाटन के पूर्व सभी अतिथियों ने स्व ललन हांस्दा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली देते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। उदघाटन मैच एफसी क्लब बुंडू और एफसी क्लब कशियाडीह के बीच खेला गया। जिसमें कशियाडीह ने बुंडू को पेन...