चक्रधरपुर, जनवरी 29 -- चिड़िया, संवाददाता । सेल बीएसएल चिड़िया द्वारा सीएसआर के तहत पांच दिवसीय इंटर विलेज लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन गुवा-चिड़िया सीजीएम कमल भास्कर, पंचायत मुखिया अल्बिना समेत सभी वरीय अधिकारियों के संयुक्त दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद अतिथियों ने उद्घाटन मैच खेलने वाली टीम चिड़िया कच्छिहत्ता की टीम और बच्चमगुटू गांव की टीम का परिचय प्राप्त के बाद सीजीएम ने फुटबॉल को किक मार कर शुरुआत की। इस टूर्नामेंट में 18 टीम भाग ले रही है, हर दिन पांच मैच होगा। पहला मैच चिड़िया कच्छिहता और बचमगुटू के बीच हुआ जिसमें कच्चिहत्ता चिड़िया की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच गोल से बच्चमगुटू टीम को पराजित कर दिया। मौके पर पर्सनल अधिकारी करुणाकर महानता, जीएम एजीएम रत्न पत्री, यएसआई टुनटुन राम, डॉक्टर नीतू,...