भागलपुर, जनवरी 30 -- प्रखंड के इंग्लिश चिचरौन स्थित खेल मैदान में दिवंगत पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मिनहाज खान की स्मृति में मिनहाज खान क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गुरुवार को सुल्तान क्रिकेट क्लब इंग्लिश चिचरौन बनाम क्रिकेट क्लब आलमगीरपुर के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन नाथनगर के विधायक प्रत्याशी एम जेड हसन, अकबरनगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार एवं राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने संयुक्त रूप से किया। टॉस जीतकर आलमगीरपुर की टीम ने इंग्लिश चिचरौन को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। पहले खेलते हुए इंग्लिश चिचरौन की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 159 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी आलमगीरपुर की टीम कुल 80 रन ही बना सकी। इस प्रकार इंग्लिश चिचरौन टीम ने ये मैच 80 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...