हल्द्वानी, दिसम्बर 17 -- लालकुआं, संवाददाता लालकुआं के प्रगति मैदान में आयोजित एलपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में पप्पू पैंथर क्रिकेट क्लब 25 एकड़ को साइम इलेवन लालकुआं ने करारी शिकस्त दी। टूर्नामेंट का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने किया। विशिष्ट अतिथि नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे रहे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पप्पू पैंथर क्लब ने 18 ओवर में 112 रन बनाए। हेमू के 19 जबकि देबू ने 17 रन का योगदान दिया। मोहसिन ने तीन विकेट लिए। साइम इलेवन की टीम ने 10 ओवर में 113 रन बनाकर मैच जीत लिया। साइम ने 52 जबकि कार्तिक ने 38 रन का योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...