गंगापार, दिसम्बर 22 -- क्षेत्र में क्रिकेट प्रेमियों के लिए उत्साह का माहौल उस समय देखने को मिला जब बींदा प्रीमियम लीग सीजन-2 का शुभारंभ किया गया। लीग का पहला मुकाबला बाबा छमानाथ व ठाकुर इलेवन आसेपुर के बीच खेला गया। मुकाबले में बाबा छमा नाथ की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ठाकुर इलेवन आसेपुर को पराजित कर जीत हासिल की। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। बाबा छमा नाथ टीम के शैलेश तिवारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। क्रिकेट लीग के आयोजक अरुण कुमार विश्वास एवं सह-आयोजक सोनू कुमार सोनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...