रुद्रपुर, नवम्बर 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। अनुसूचित जनजाति ओपन बालिका वर्ग की दो दिवसीय राज्य स्तरीय आमंत्रण वॉलीबॉल प्रतियोगिता रविवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुई। प्रतियोगिता में राज्य की सात टीमों ऊधमसिंह नगर (ए और बी), चम्पावत, उत्तरकाशी, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ ने भाग लिया। सोमवार को फाइनल मुकाबला ऊधमसिंह नगर ए और नैनीताल के बीच खेला जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत और जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की ने संयुक्त रूप से किया। पहले दिन प्रतियोगिता में आठ लीग मैच खेले गए। उद्घाटन मुकाबले में उत्तरकाशी ने पौड़ी को 25-15, 25-14 से पराजित किया। दूसरे मैच में उत्तरकाशी ने ऊधमसिंह नगर बी को 25-16, 25-14 से हराया। तीसरे मैच में ऊधमसिंह नगर ए ने नैनीताल...