मऊ, मई 15 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के दुबारी अंबेडकरपूरा में आयोजित तीन दिवसीय नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार की देर शाम हुआ। स्व.बैजनाथ प्रसाद की स्मृति में आयोजित इस टूर्नामेंट का समाजसेवी जियाउल मुस्तफा ने फीताकाट किया। उद्घाटन मैच लक्ष्मीपुर एवं दुबारी के बीच खेला गया। इस मैच में दुबारी ने लक्ष्मीपुर को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। उद्घाटन करते हुए ज़ियाउल मुस्तफा ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके बेहतर प्रदर्शन की कामना की। प्रतियोगिता के आयोजक मनीष गौतम ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 क्षेत्रीय टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार की रात्रि में खेला जाएगा। प्रतियोगिता की विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी एवं नगद राशि देकर सम्मानित किय...