गया, जून 11 -- जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के कैंपस में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्धाटन हुए नौ माह गुजर गए। इन नौ माह के बाद भी यहां सभी विभागों की शुरुआत नहीं हो पाई। इसके कारण जो लाभ यहां के मरीजों को मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है। 6 सितंबर 2024 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने उद्धाटन के मौके पर कहा था कि यहां के लोगों को दिल्ली के एम्स जैसी अब स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी, लेकिन नौ माह बाद भी लोगों को इसकी पूर्ण सुविधा नहीं मिल पा रही है। इसका मुख्य कारण विभिन्न विभागों की डॉक्टरों की पोस्टिंग नहीं होना है। लगभग दो सौ करोड़ के भवन व अत्याधुनिक सामान तो यहां हैं पर डॉक्टर नहीं रहने के कारण इसका लाभ नहीं मिल रहा है। सात विभागों में मात्र दो विभाग की भी मिल रहीं इंडोर सेवा इस अस्पताल में सात विभाग की सुविधा मिलनी ...