मधुबनी, फरवरी 12 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। सदर अस्पताल परिसर में पीकू (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) का उदघाटन के चार महीने बाद भी चालू नहीं हो सका है। कोविड फील्ड हॉस्पिटल के बगल में ही पीकू यूनिट बना है। यूनिट चालू नहीं होने की वजह से गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों एवं किशोरों के बेहतर इलाज के लिए अभी भी रेफर किए जा रहे हैं। इस यूनिट को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है। इस यूनिट का उदघाटन 06 सितंबर 2024 को ही हो चुका है। इसके बाद से अबतक इसमें स्वास्थ्य सेवाएं बहाल नहीं की गई है। प्रशासनिक उदासीनता की वजह से अबतक इस अस्पताल में सेवाएं बहाल नहीं की गई। लगातार 30 दिन से लेकर 18 वर्ष तक के बीमार बच्चे दरभंगा व अन्य अस्पताल रेफर हो रहे हैं। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पीकू अस्पताल में सेवाएं शुरू हो जाने के बाद 30 दिन के बच्चों से लेकर ...